नई दिल्ली: Mann Ki Baat Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मन की बात’ को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है। आप अपने मन की शक्ति तो जानते ही हैं, वैसे ही, समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है, ये हमने ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में देखा है और अनुभव किया है और इसे स्वीकार भी किया है।
Mann Ki Baat Live उन्होंने आगे कहा कि आज के इस अवसर पर मुझे लता मंगेश्कर जी की याद आना स्वभाविक है क्योंकि जब ये प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी उस दिन लता दीदी ने ट्वीट कर देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस स्पर्धा में जरूर जुड़ें।
Read More: Congress Adhiveshan in Raipur: कांग्रेस महाअधिवेशन में राहुल गांधी का संबोधन, देखिए Live
सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ‘मन की बात’ में हमने 3 प्रतियोगिता की बात की थी। ये प्रतियोगिताएं देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली पर आधारित थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के 700 से अधिक जिलों के 5 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है।
📡📡LIVE NOW
Prime Minister @narendramodi's #MannKiBaat with the Nation
Watch on #PIB's📺
YouTube: https://t.co/sJjzOKr9HO
Facebook: https://t.co/JY2Ffp9kSy https://t.co/gNCiMAXbWK— PIB India (@PIB_India) February 26, 2023
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
5 hours ago