Mann Ki Baat 113th: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया 'हूलॉक गिबन' का जिक्र, जहां ग्रामीण बढ़ा रहे वन्य जीवों से दोस्ती |

Mann Ki Baat 113th: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया ‘हूलॉक गिबन’ का जिक्र, जहां ग्रामीण बढ़ा रहे वन्य जीवों से दोस्ती

Mann Ki Baat 113th: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया 'हूलॉक गिबन' का जिक्र, जहां ग्रामीण बढ़ा रहे वन्य जीवों से दोस्ती

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 02:14 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 2:13 pm IST

नई दिल्ली। Mann Ki Baat 113th: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 113वें एपिसोड में वन्यजीवों और इंसानी रिश्ते पर भी चर्चा की। ‘हूलॉक गिबन’ की चर्चा की. उन्होंने एक रियल लाइफ स्टोरी सुनाई. साथ ही एक ऐसे स्टार्ट अप के बारे में भी बताया जो वन्यजीवों के प्रति प्रेम को दर्शाता है। पीएम ने कहा, इंसानों और जानवरों के प्यार पर आपने कितनी सारी फिल्में देखी होंगी ! लेकिन एक रियल स्टोरी इन दिनों, असम में बन रही है। असम में तिनसुकिया जिले के छोटे से गाँव बारेकुरी में, मोरान समुदाय के लोग रहते हैं और इसी गाँव में रहते हैं‘हूलॉक गिबन’, जिन्हें यहाँ ‘होलो बंदर’ कहा जाता है। हूलॉक गिबन्स ने इस गाँव में ही अपना बसेरा बना लिया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है।

Read More: Amit Shah PC in Raipur: ‘देश में ड्रग्स ट्रैफिकिंग का ट्रेंड बदल रहा है’ रायपुर में NCB कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

करते हैं पारंपरिक मूल्यों का पालन

बता दें कि गाँव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं इसलिए उन्होंने वो सारे काम किए, जिससे गिबन्स के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हों. उन्हें जब यह एहसास हुआ कि गिबन्स को केले बहुत पसंद हैं , तो उन्होंने केले की खेती भी शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने तय किया कि गिबन्स के जन्म और मृत्यु से जुड़े रीति-रिवाजों को वैसे ही पूरा करेंगे, जैसा वे अपने लोगों के लिए करते हैं। उन्होंने गिबन्स को नाम भी दिए हैं। बताया गया कि हाल ही में गिबन्स को पास से गुजर रहे बिजली के तारों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस गाँव के लोगों ने सरकार के सामने इस मामले को रखा और जल्द ही इसका समाधान भी निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि, मुझे बताया गया है कि अब ये गिबन्स तस्वीरों के लिए पोज भी देते हैं।

Read More: Mann Ki Baat 113th Episode: स्पेस सेक्टर से लेकर तिरंगा अभियान तक का जिक्र…जानिए पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम की ये बड़ी बातें

बताई वन्यजीव प्रेमी कहानी

Mann Ki Baat 113th:  इसके साथ ही पीएम ने अरुणाचल प्रदेश के वन्यजीव प्रेमी कहानी भी बताई। बोले- साथियो, पशुओं के प्रति प्रेम में हमारे अरुणाचल प्रदेश के युवा साथी भी किसी से पीछे नहीं हैं। अरुणाचल में हमारे कुछ युवा-साथियों ने थ्री डी प्रिटिंग तकनीक का उपयोग करना शुरू किया है – जानते हैं क्यों ?क्योंकि, वो, वन्य जीवों को सींगों और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं।  नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में ये टीम जानवरों के अलग-अलग हिस्सों की डी प्रिटिंग करती है। जानवरों के सींग हों, दांत हों, ये सब, डी प्रिटिंग से तैयार होते हैं। इससे फिर ड्रेस और टोपी जैसी चीजें बनाई जाती हैं । ये गजब का अलटर्नेटिव है जिसमें बायोडिग्रेडेबल मटिरियल का उपयोग होता है।  ऐसे अद्भुत प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए कम है। मैं तो कहूंगा, अधिक से अधिक स्टार्ट अप्स इस क्षेत्र में सामने आएं ताकि हमारे पशुओं की रक्षा हो सके और परंपरा भी चलती रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers