मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर ने अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया |

मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर ने अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया

मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर ने अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 11:46 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 11:46 pm IST

कोलकाता, 27 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर अपने भाई के निधन से काफी दुखी हैं और उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि उनके भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं। गोबिंद कौर के परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर अपने भाई को प्यार से ‘पापाजी’ कहती थीं। अब वह भी काफी वृद्ध हैं और इस कदर शोकाकुल हैं कि कुछ भी बोल पाने में असमर्थ हैं।

कौर के पुत्र गुरदीप सिंह ने बताया कि उनकी मां का अपने भाई के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव था लेकिन वृद्ध होने के कारण हाल के वर्षों में दोनों की मुलाकातें कम ही हुईं।

गुरदीप सिंह ने कहा, ‘‘खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने (मनमोहन सिंह) कोलकाता आना बंद कर दिया था लेकिन वह फोन और वीडियो कॉल के जरिए नियमित संपर्क में रहे। मुझे याद है कि एक बार भाई-बहन ने एक-दूसरे से बात की और दोनों की आंखों में आंसू आ गए थे।’’

पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के बाद परिवार अखंड पाठ और कीर्तन की योजना बना रहा है।

गोबिंद कौर के पारिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि जब उन लोगों ने सिंह के निधन की जानकारी उन्हें दी तो वह काफी परेशान हो गईं।

एक परिजन ने कहा, ‘‘हमने उन्हें कल रात यह बात नहीं बताई। जब हमने उन्हें आज सुबह निधन के बारे में बताया तो वह रो पड़ीं और कहा कि वह आखिरी बार अपने भाई को देखना चाहती हैं, लेकिन वह यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं।’’

सिंह से परिवार की आखिरी मुलाकात पिछले साल फरवरी में उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी। सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार के दिल्ली रवाना होने की संभावना है।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)