नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्यों और मित्रों ने शनिवार को यहां इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में उनकी विरासत को याद किया।
मनमोहन के परिजनों और मित्रों द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री की तीनों बेटियों-उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह-ने अपने पिता के साथ बिताए पलों की यादें साझा कीं।
मनमोहन की पत्नी गुरशरण कौर और उनके तीनों दामाद भी सभा में मौजूद थे।
सूत्रों ने कहा कि सभा में पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके मोंटेक सिंह अहलूवालिया के अलावा कई पूर्व राजनयिकों और नौकरशाहों ने मनमोहन के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए।
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)