कोलकाता: Manjusha Neogi Death यहां के पतुली क्षेत्र में एक मॉडल ने अपने आवास के एक कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दो दिन पहले उसकी दोस्त भी ऐसी ही स्थिति में मृत पायी गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंजूषा नियोगी की मौत पिछले 12 दिनों में ऐसी तीसरी घटना है। मंजूषा नियोगी की मां का दावा है कि वह अपनी दोस्त और सहकर्मी मॉडल बिदिशा डे मजूमदार की दो दिन पहले हुई मौत के बाद से गहरे अवसाद में थी। मजूमदार दुल्हन के मेकअप के फोटोशूट के लिए एक जाना- माना चेहरा थी। उसने बुधवार की शाम को दमदम इलाके में अपने किराये के फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
Manjusha Neogi Death नियोगी की मां ने कहा, ‘‘ मेरी बेटी बिदिशा की मौत के बाद गहरे अवसाद में थी और तब से लगातार उसके बारे में बात कर रही थी।’’ टेलीविजन अभिनेत्री पल्लबी डे का शव भी 15 मई को उनके किराये के अपार्टमेंट में फंदे से लटकता मिला था। पुलिस का कहना है कि नियोगी एक महत्वाकांक्षी महिला थी, जो मनोरंजन उद्योग में शीघ्र ही पैर जमाना चाहती थीं, लेकिन वह शायद ऐसा नहीं कर पाने से अवसादग्रस्त थी।
पुलिस के मुताबिक नियोगी ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पुलिस ने कहा कि छह माह पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन उसे ‘ससुरालवालों या पति से कोई दिक्कत नहीं थी।’’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ मंजूषा ने अपने पति एवं परिवार के सदस्यों के साथ अवसाद के बारे में बात की थी। उसे इससे पहले एक बार उसके एक मित्र ने खुदकुशी की कोशिश से बचाया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उसके परिवार से बातचीत करने पर हमें पता चला कि मंजूषा ने अपनी मां से कहा था कि वह शांति के लिए उसी रास्ते को (उसकी सहेली बिदिशा ने जो किया) चुन सकती है।’’ पुलिस उसके मित्रों एवं सहकर्मियों से और ब्योरा जुटाने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियोगी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट का इंतजार है।
Read More: ‘सीएम सर.. आप किनसे सीखते हैं’… छात्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
3 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
11 hours ago