Manish sisodia in custody: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब 10 मार्च को 2 बजे मामले की सुनवाई होगी। विशेष सीबीआई कोर्ट एमके नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील दयनकृष्णन और सिद्धार्थ अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की फिर से 3 दिन की रिमांड मांगी। सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
टीएस सिंहदेव ने की BJP की तारीफ, पूर्व CM डॉ रमन ने कहा ‘वो बोलते हैं वो सच्चाई पर आधारित रहता है’
IB की कांग्रेस नेताओं को धमकी, BJP के खिलाफ प्रचार नहीं करने की चेतावनी, CM बघेल से शिकायत
Manish sisodia in custody: बता दें की मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार शाम को 2021-22 के लिए रद्द की गई शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
8 hours ago