Today News and LIVE Update 09 August 2024: नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही यह आदेश दिया तो ईडी और सीबीआई के वकील ने जज से एक मौखिक निवेदन किया। उनकी मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें जमानत दी जिसके बाद वह तिहाड़ जेल से बाहर आए। आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। इस बीच, सांसद संजय सिंह और मंत्री अतिशी की मौजूदगी दिखी।
#WATCH दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे…” pic.twitter.com/SgKvvT3U31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024