मणिपुर के मेइती, कुकी, नगा विधायक मंगलवार को दिल्ली में बैठक करेंगे |

मणिपुर के मेइती, कुकी, नगा विधायक मंगलवार को दिल्ली में बैठक करेंगे

मणिपुर के मेइती, कुकी, नगा विधायक मंगलवार को दिल्ली में बैठक करेंगे

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 11:07 AM IST, Published Date : October 14, 2024/11:07 am IST

इंफाल, 14 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर में पिछले साल जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मेइती, कुकी और नगा समुदायों के कई विधायक गृह मंत्रालय की निगरानी में मंगलवार को नयी दिल्ली में एक संयुक्त बैठक करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक में तीन नगा विधायक शामिल होंगे जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मेइती और कुकी समुदायों के कितने विधायक इसमें भाग लेंगे।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह बातचीत संघर्षरत समुदायों के बीच संवाद शुरू करने और संकट का समाधान निकालने के केंद्र के प्रयासों का हिस्सा है।’’

मणिपुर में मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘नगा समुदाय की ओर से तीन विधायक अवांगबोउ न्यूमाई, एल. दीको और राम मुइवा नयी दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे। मुइवा अभी एक निजी मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं।’’

ये तीनों विधायक राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के हैं।

सूत्र ने बताया, ‘‘कुछ मेइती विधायक नयी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं जिनमें से सभी भाजपा के हैं जबकि अन्य विधायकों के आज रवाना होने का कार्यक्रम है।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)