Manipur violence update : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, दो गुटों के बीच हुई फायरिंग, कई जगहों पर की गई आगजनी

Manipur violence update : चुराचांदपुर में दो गुटों के बीच तनाव की घटना सामने आई है। चुराचांदपुर के तोरबुंग इलाके में दो गुटों के बीच फायरिंग

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 06:24 AM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 06:25 AM IST

नई दिल्ली : Manipur violence update : मणिपुर में दो महीनों से आदिक समय से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में वहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाने का मामला सामने आया था तो अब चुराचांदपुर में दो गुटों के बीच तनाव की घटना सामने आई है। चुराचांदपुर के तोरबुंग इलाके में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी को भी अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें : कार ने 2 बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, मौके पर ही थम गई दोनों की सांसे, चालक फरार 

मणिपुर में 3 मई से जारी है हिंसा

Manipur violence update : बताते चलें कि मणिपुर में पहली बार 3 मई को हिंसा हुई थी। तब से लगातार आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती रहीं। हालांकि, पिछले कुछ दिन से मणिपुर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा था। इंटरनेट समेत अन्य सेवाएं भी बहाल की जा रही थीं। इस बीच, 19 जुलाई को सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ और राज्य एक बार फिर तनाव की चपेट में आ गया।

विरोध करने पर भाई-पिता की हत्या

Manipur violence update : वीडियो में भीड़ ने कथित तौर पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया और जब उसके भाई-पिता ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई। एक अन्य महिला के साथ भी गैंगरेप हुआ है। इस घटना से आक्रोश फैल गया। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने वारदात की निंदा की। विपक्षी दलों ने संसद में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को घेरा।

यह भी पढ़ें : सत्र का अवसान..अब असली घमासान ! शाह की रणनीति का छत्तीसगढ़ में कितना असर ? 

कुकी समुदाय ने विरोध मार्च निकाला

Manipur violence update : इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला था। प्रदर्शन करने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने दो महिलाओं की परेड कराई और उनके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें : BJP मुख्यालय में दिग्गज नेताओं की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा 

अब तक हो चुकी है 150 से ज्यादा लोगों की मौत

Manipur violence update : मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हिंसा की शुरुआत तक हुई, जब कुकी समुदाय ने पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ निकाला और मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने की मांग का विरोध किया। मणिपुर की आबादी में मैतेई समुदाय की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है। वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि कुकी और नागा आदिवासी की संख्या 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें