इंफाल, 14 नवंबर (भाषा) मणिपुर में इंफाल घाटी के स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने जिरीबाम जिले में सशस्त्र आदिवासी उग्रवादियों द्वारा तीन महिलाओं और तीन बच्चों के कथित अपहरण के खिलाफ अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों के बाहर कई मानव श्रृंखलाएं बनाईं है।
काले झंडे और काली पट्टियां लेकर छात्रों ने नारे लगाए और छह लोगों की तत्काल सुरक्षित रिहाई की मांग की तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों से कार्रवाई की मांग की।
मेइती समुदाय के संगठन ‘कोकोमी स्टूडेंट्स फ्रंट’ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर ‘आज बाल दिवस है, मासूम बच्चों को रिहा करो’ और ‘हमारे दोस्तों को रिहा करो’ जैसे नारे लिखे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि अपहृत लोगों को ढूंढने और बचाने के लिए अभियान जारी है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
17 mins ago