नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले से स्टारलिंक जैसा इंटरनेट उपकरण, स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए हैं। मामले से परिचित लोगों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी ने संबंधित एजेंसियों को यह जांच करने के लिए प्रेरित किया है कि उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा।
उन्होंने कहा कि स्टारलिंक के लिए भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है। इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि यह असली स्टारलिंक डिवाइस है या नहीं।
बताया जा रहा है कि यह बरामदगी 13 दिसंबर को इंफाल पूर्व में तलाशी अभियान के दौरान की गई।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)