Schools and colleges closed indefinitely in curfew districts

इन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी स्कूल-कॉलेज, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

Schools, colleges closed indefinitely in curfew districts: मणिपुर: कर्फ्यू वाले जिलों में स्कूल, कॉलेज अनिश्चित काल के लिए बंद

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2024 / 11:38 PM IST
,
Published Date: November 26, 2024 11:10 pm IST

इंफाल: Schools and colleges closed indefinitely in curfew districts मणिपुर सरकार ने उन जिलों में सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को 27 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद करने की मंगलवार को घोषणा की, जहां कर्फ्यू लागू है। इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम में शैक्षणिक संस्थान बुधवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मणिपुर और असम से बरामद होने के बाद 16 नवंबर से इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

read more:  शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा DFO, महिला रेंजर ने लगाए सनसनीखेज आरोप 

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘घाटी जिलों में स्थित राज्य सरकार के सभी स्कूल और सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय विद्यालय 27 नवंबर, 2024 से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’

एक अलग आदेश में कहा गया है कि ‘‘जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां स्थित सरकारी शैक्षणिक संस्थान, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और राज्य विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’

read more:  Desi Girl sexy video: सोफिया अंसारी ने शेयर किया सेक्सी वीडियो, व्हाइट रेड बिकनी में दिखाया हॉट अवतार 

इस बीच, जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, लोगों को आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की खरीद करने में सक्षम बनाने के लिए सभी पांच घाटी जिलों और जिरीबाम में सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। हालांकि, आदेशों में कहा गया है कि छूट की अवधि के दौरान सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमोदन प्राप्त किए बिना धरना, रैलियां और सभाओं की अनुमति नहीं होगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers