Schools and colleges will remain closed till November 23

Schools and colleges closed till November 23: राज्य के इन पांच जिलों में 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जारी किए गए आदेश

Schools and colleges will remain closed till November 23: जिरिबाम जिले में हुई हिंसा के बाद राज्य में पैदा हुए तनाव के बाद 16 नवंबर से ही घाटी के पांच जिलों - इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में स्कूल तथा कॉलेज बंद हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 20, 2024 / 09:32 PM IST, Published Date : November 20, 2024/9:08 pm IST

इंफाल: Schools and colleges will remain closed till November 23 इंफाल घाटी में तनाव के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल और कॉलेज को 23 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

जिरिबाम जिले में हुई हिंसा के बाद राज्य में पैदा हुए तनाव के बाद 16 नवंबर से ही घाटी के पांच जिलों – इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में स्कूल तथा कॉलेज बंद हैं।

Schools and colleges will remain closed till November 23 अधिसूचना के मुताबिक इन जिलों में 23 नवंबर तक सरकारी और निजी स्कूल तथा कॉलेज दोनों ही बंद रहेंगे।

read more:  e-rickshaw subsidy scheme: ई-रिक्शा खरीदने का शानदार मौक़ा.. मोदी सरकार ने फिर शुरू की सब्सिडी, मिलेगा 50 हजार रुपये का अनुदान

read more:  महाराष्ट्र में ‘नोट के बदले वोट’ मामले में वांछित आरोपी अहमदाबाद हवाई अड्डे से गिरफ्तार