Manipur landslide: Death toll rises to 24, 38 still missing

भूस्खलन से अब तक 24 लोगों की मौत, 28 अभी भी लापता, खोजी कुत्तों की मदद से तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

भूस्खलन से अब तक 24 लोगों की मौत, 28 अभी भी लापता! Manipur landslide: Death toll rises to 24, 38 still missing

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 2, 2022 12:09 pm IST

गुवाहाटी: 24 Death Manipur landslide मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 24 हो गई, जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, तलाश और बचाव अभियान को तेज करने के लिए टुपुल में घटनास्थल पर बचावकर्मियों के और दलों को तैनात किया गया है।

Read More: पीएम मोदी की अगुवानी करने एयरपोर्ट नहीं जाएंगी सीएम KCR, 6 महीने के भीतर तीसरी बार करेंगे ऐसा

24 Death Manipur landslide रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुवाहाटी में बताया कि घटनास्थल पर सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल तलाश अभियान जारी रखे हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वॉल रडार का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है और सहायता के लिए एक खोजी कुत्ते को तैनात किया जा रहा है।’’

Read More: अदरक की चाय केवल स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी हैं कई गुणों से भरपूर. जानिए इसके फायदों के बारे मे..

उन्होंने कहा कि अब तक प्रादेशिक सेना के 13 जवानों और पांच नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके अलावा प्रादेशिक सेना के 18 जवानों और छह नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लापता हुए प्रादेशिक सेना के 12 जवानों और 26 नागरिकों की तलाश की जा रही है।’’

Read More: WhatsApp ने बैन किए 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, क्या आप भी करते हैं ये काम? 

प्रवक्ता के मुताबिक, एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित 14 जवानों के शव भारतीय वायुसेना के दो विमानों और सेना के एक हेलीकॉप्टर से उनके गृहनगर भेजे गए हैं। एक जवान का शव सड़क मार्ग से मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भेजा गया है।  प्रवक्ता ने बताया कि शवों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने से पहले इम्फाल में मृतक जवानों को पूरा सैन्य सम्मान दिया गया।

Read More: राजपाल यादव की बढ़ी मुश्किलें, लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप, जा सकते है जेल !