मणिपुर के राज्यपाल ने राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की |

मणिपुर के राज्यपाल ने राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

मणिपुर के राज्यपाल ने राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 04:15 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 4:15 pm IST

इंफाल, चार जनवरी (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करके राज्य में व्यापक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया, ‘‘मणिपुर के राज्यपाल ने आज इंफाल के राजभवन में एक सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की।’’

राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।’’

राज्यपाल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया और सेना और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आग्रह किया।

इसमें कहा गया है कि मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, डीजीपी राजीव सिंह, आईजीएआर (दक्षिण) मेजर जनरल रावरूप सिंह और सीआरपीएफ और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा बैठक में शामिल हुए।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers