इंफाल, 15 जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से राज्य से अन्य स्थानों के लिए हवाई टिकटों की बढ़ती कीमतों की जांच के लिए एक टीम भेजने का अनुरोध किया।
राज्य सरकार द्वारा व्यवहार्यता अंतराल अनुदान के तहत ‘एलायंस एयर’ की तीन उड़ानों के शुभारंभ के अवसर पर सिंह ने मणिपुर में ‘एलायंस एयर’ लाने में सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री को धन्यवाद दिया।
‘एलायंस एयर’ से बुधवार को कोलकाता से इंफाल व नगालैंड में दीमापुर और असम में गुवाहाटी जुड़ गए।
उन्होंने कहा, ‘यहां हवाई टिकटों की कीमत बहुत अधिक हैं। कृपया यहां एक टीम भेजकर जांच कराएं कि क्या हो रहा है। दिल्ली से इंफाल की उड़ान का किराया लगभग 20,000 रुपये तक बढ़ गया है। इंफाल से गुवाहाटी का किराया 5,000 से 10,000 रुपये तक हो गया है। आम लोग इतनी ऊंची कीमतें कैसे वहन कर सकते हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मणिपुर पिछले 20 महीनों से ‘कठिन समय’ से गुजर रहा है, मौजूदा संकट के कारण लोग राजमार्गों से नहीं जा रहे हैं। चुराचांदपुर और कांगपोकपी के लोग भी सड़क मार्ग से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। मुख्य रूप से इंफाल घाटी की 18 लाख की आबादी मणिपुर से बाहर हवाई जहाज से यात्रा कर रही है।’
उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से हवाई टिकटों की कीमत का आकलन करने के लिए एक टीम भेजने का आग्रह किया।
सिंह ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप कृपया हवाई टिकटों की कीमत कम करने और दिल्ली, कोलकाता के लिए और अधिक सीधी उड़ानें उपलब्ध कराने का निर्देश दें और व्यवस्था करें।’
भाषा शुभम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)