मणिपुर में लापता युवक की सुरक्षित वापसी के लिए जरूरी सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित |

मणिपुर में लापता युवक की सुरक्षित वापसी के लिए जरूरी सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित

मणिपुर में लापता युवक की सुरक्षित वापसी के लिए जरूरी सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2025 / 10:10 PM IST
,
Published Date: March 29, 2025 10:10 pm IST

इंफाल, 29 मार्च (भाषा) मणिपुर सरकार ने 20 वर्षीय एक लापता व्यक्ति की सुरक्षित वापसी के लिए विश्वसनीय सूचना देने पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इंफाल पश्चिम जिले के केशमपत लेइमाजम लेइकाई क्षेत्र के लुवांगथेम मुकेश के 16 मार्च से लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।

गृह विभाग के एक बयान में कहा गया है कि एक वरिष्ठ स्तर के अधिकारी की देखरेख में मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बिष्णुपुर, चुराचांदपुर और नोनी जिलों और राज्य के अन्य हिस्सों के उन क्षेत्रों में लापता व्यक्ति की खोज के लिए संयुक्त अभियान चलाया है जहां उसके होने की संभावना है।

बयान के अनुसार पुलिस ने उन्नत तकनीकी डेटा विश्लेषण एवं खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल किया है।

प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे लापता व्यक्ति की सुरक्षित वापसी में सहायक जरूरी सूचनाएं उपलब्ध करा सकते हैं।

बयान में कहा गया है,‘‘राज्य सरकार ने लापता व्यक्ति की सुरक्षित वापसी के लिए विश्वसनीय जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को 10,00,000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।’’

पुलिस ने बताया कि मुकेश को आखिरी बार बिष्णुपुर जिले के चिनीखोन इलाके के पास देखा गया था और नोनी जिले के कुकी बहुल जौजांगटेक इलाके में उसके मोबाइल फोन के सिग्नल का पता चला था लेकिन सटीक स्थान की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

उसकी मां लुवांगथेम ओंगबी ओमिला देवी ने अधिकारियों से अपने बेटे की जान बचाने और उसे सुरक्षित सौंपने की अपील की थी।

मई 2023 से मणिपुर में मेईती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)