मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ मामले में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार |

मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ मामले में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार

मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ मामले में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 01:15 AM IST, Published Date : October 9, 2024/1:15 am IST

मंगलुरु (कर्नाटक), आठ अक्टूबर (भाषा) मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ में फंसे व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मंगलुरु के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा के व्यसायी भाई मुमताज अली ने कथित तौर पर ‘हनी ट्रैप’ में फंसने के बाद फाल्गुनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में सोमवार को आरोपी महिला समेत छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

‘हनीट्रैप’ में फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये लूटने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रहमत एवं पूरे मामले के मुख्य किरदार सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चार आरोपियों की भी धरपकड़ की जा सके।

भाषा, इन्दु शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers