मंगलुरु, 21 मार्च (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने वाहनों पर फर्जी मीडिया पहचान पत्र और स्टिकर के दुरुपयोग को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस को ऐसे उल्लंघनकर्ताओं की पहचान करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
दक्षिण कन्नड़ जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा शुक्रवार को सौंपे गए एक ज्ञापन पर यह निर्देश दिया गया।
ज्ञापन में नकली प्रेस आईडी और मीडिया स्टिकर के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त उपायों की मांग की गई थी।
शहर में नकली मीडिया आईडी के दुरुपयोग की घटनाएं हाल में सामने आई थीं।
पुलिस के मुताबिक, कोडियालबेल के पास बृहस्पतिवार रात कई दुर्घटनाओं में शामिल एक वाहन में एक नकली मीडिया आईडी कार्ड पाया गया था।
भाषा इन्दु जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)