नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 23 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को कथित तौर पर व्यक्ति पर चाकू से हमला किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि एक आरोपी और और पीड़ित के बीच झगड़ा हो गया था और वे “उसको सबक सिखाना चाहते थे।”
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एक टीम तत्काल घटनास्थल पर भेजी गई। पीड़ित की पहचान लक्ष्य के रूप में हुई है। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गईं।”
अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दोनों नाबालिगों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया।
भाषा जोहेब माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)