नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते कथित तौर पर तीन किशोरों ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान मदनगीर निवासी मुकुल के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शाम लगभग पांच बजे मदनगीर इलाके में चाकूबाजी की घटना की खबर मिली।
अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस मुकुल को अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक मुकुल का पड़ोसी है और दोनों के बीच पहले से रंजिश थी। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।
भाषा नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)