दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे व्यक्ति की पीटकर हत्या |

दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे व्यक्ति की पीटकर हत्या

दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे व्यक्ति की पीटकर हत्या

:   Modified Date:  July 12, 2024 / 01:04 AM IST, Published Date : July 12, 2024/1:04 am IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति की द्वारका इलाके में किसी विवाद के बाद उसके एक परिचित ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव (21) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में मोहन गार्डन स्थित एक होटल के कमरे में हुई।

पुलिस ने बताया कि पवन (जिसकी हत्या की गई है) मोहन गार्डन में रहता था। उन्होंने बताया कि वह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बृहस्पतिवार शाम को मोहन गार्डन थाने में झगड़े की सूचना मिली थी। एक महिला से जुड़े विवाद में पवन की हत्या कर दी गई।’

पुलिस के अनुसार, गौरव ने पवन पर अपने कड़े से बार-बार प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।’

भाषा

शुभम सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)