जुए में हार गया स्कूटी और आईफोन, फिर पुलिस के पास दर्ज कराया लूटपाट केस | TARA MUMBAI DAY result today TARA MUMBAI DAY result update TARA MUMBAI DAY result chart

जुए में हार गया स्कूटी और आईफोन, फिर पुलिस के पास दर्ज कराया लूटपाट केस

जुए में हार गया स्कूटी और आईफोन, फिर पुलिस के पास दर्ज कराया लूटपाट केस! TARA MUMBAI DAY result today tara day

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 02:26 PM IST
,
Published Date: July 20, 2023 12:25 pm IST

नोएडा:  TARA MUMBAI DAY result today जुए में अपनी स्कूटी और आईफोन हारने के बाद नोएडा में लूटपाट की झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि अभिमन्यु नामक युवक ने बृहस्पतिवार सुबह पुलिस से शिकायत की कि हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी तथा आईफोन लूट लिया है।

Read More: हद से ज्यादा बोल्ड दिखती है ये Bollywood Singer , तस्वीरें देंख आप भी रह जायेंगे दंग 

TARA MUMBAI DAY result today उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सेक्टर 24 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि अभिमन्यु गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली अपनी बुआ के घर गया था, जहां वह कुछ लोगों के साथ जुआ खेलते समय काफी रकम हार गया जिसके एवज में उसने अपना आईफोन और स्कूटी दे दी।

Read More: इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर का दिखा हॉट अवतार, बिस्‍तर पर दिए ऐसे कातिलाना पोज, देखकर फैंस भी बोले- हाय तौबा…

प्रवक्ता ने बताया कि अभिमन्यु ने बाद में नोएडा आकर लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने सारी सच्चाई बता दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने खोड़ा कॉलोनी से स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers