बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 29 सितंबर (भाषा) बाराबंकी जिले के शहरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के कथित रूप से घरेलू कलह के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया की सतरिख थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव के निवासी अजय रावत ने आज तड़के करीब चार बजे सो रही अपनी पत्नी वर्षा (21) पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस वारदात का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)