कोलकाता में एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा, सेवा बाधित |

कोलकाता में एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा, सेवा बाधित

कोलकाता में एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा, सेवा बाधित

:   Modified Date:  November 8, 2024 / 03:01 PM IST, Published Date : November 8, 2024/3:01 pm IST

कोलकाता, आठ नवंबर (भाषा) कोलकाता में दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं शुक्रवार को 40 मिनट से अधिक समय तक बाधित रहीं। मेट्रो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक, एक व्यक्ति डाउन लाइन पर सोवाबाजार-सुतानुति स्टेशन पर आ रही ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद गया, जिसके कारण मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं।

यह घटना अपराह्न 12.45 बजे की है, लेकिन अप एवं डाउन दोनों लाइन पर सामान्य सेवाएं अपराह्न 1.27 बजे बहाल हो गईं।

प्रवक्ता ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे कूद गया, जिसके कारण दक्षिणेश्वर-दमदम और सेंट्रल-कवि सुभाष (न्यू गरिया) के बीच अप और डाउन दोनों लाइन पर 42 मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं।

व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)