केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद युवक की मौत, 11 दिन तक चली जिंदगी और मौत के बीच जंग

केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद युवक की मौत, 11 दिन तक चली जिंदगी और मौत के बीच जंग! Union minister's convoy

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 09:50 AM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 10:01 AM IST

जोधपुर: Union minister’s convoy  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की एक कार की चपेट में आने से घायल हुए 27 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में 11 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद शनिवार को दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR, देर रात एडवोकेट राजेश जोशी ने की थी शिकायत, इस ट्वीट से जुड़ा है मामला

Union minister’s convoy  मृतक जगदीश सुथार के रिश्तेदार अस्पताल में धरने पर बैठ गए और उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया तथा एक करोड़ रुपये का मुआवजा और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

Read More: लगातार मूसलाधार बारिश से लोग हो रहे परेशान, घरों से लेकर खेतों तक भरा पानी 

जगदीश के रिश्तेदार वासुदेव सुथार ने कहा कि युवक की मौत से परिवार टूट गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जब तक ये मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम शव नहीं लेंगे।’’

Read More: फिर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस, विधायकों को लेकर बनाएंगे खास रणनीति

यहां बीजेएस कॉलोनी में 27 जून को शेखावत के काफिले की एक कार ने जगदीश को उस समय टक्कर मार दी थी, जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पावटा की ओर जा रहा था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक