नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली में एक फ्लाईओवर के पास रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के बताया कि सुबह छह बजकर 35 मिनट पर पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना दी गई।
उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि शव के चेहरे, सिर और गर्दन पर किसी नुकीली चीज से चोट के कई निशान हैं। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य के लिए इलाके की जांच की।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान करने और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा अमित सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)