अहमदाबाद : Man dies while paragliding : लोग हिल स्टेशन या अन्य जगह घूमने जाते हैं, तो पैराग्लाइडिंग का मजा जरूर लेना चाहते हैं, लेकिन कई बार ये मजा सजा में बदल जाता है। गुजरात के मेहसाणा जिले में भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा हो गया और इस हादसे में दक्षिण कोरिया निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दक्षिण कोरियाई नागरिक 50 फीट की ऊंचाई से सीधा जमीन पर गिरा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 40 ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप
Man dies while paragliding : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मेहसाणा के कड़ी कस्बे के पास विसतपुरा गांव के स्कूल मैदान में हुआ। दक्षिण कोरियाई नागरिक 50 वर्षीय शिन बियोंग मून पैराग्लाइडिंग कर रहा था।
इस दौरान उसका पैराशूट ठीक से नहीं खुला, जिससे वह संतुलन खो बैठा और लगभग 50 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने दक्षिण कोरियाई नागरिक की मौत के पीछे गिरने के झटके के कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है।