जयपुर, 28 अगस्त (भाषा) राजस्थान में दौसा के लालसोट में बुधवार को बोरवेल की मिट्टी ढहने से उसमें फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना बुधवार सुबह लालसोट के राणौली गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि खेत में बोरवेल के काम के दौरान मिट्टी धंसने से रामनिवास मीणा 30 फुट गहराई में फंस गया और फिर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन के कर्मी मौके पर पहुंचे।
जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे के अभियान के बाद रामनिवास को बाहर निकाला गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण मिट्टी धंस गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
रामनिवास के भाई छाजूलाल ने बताया कि पीड़ित को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)