नोएडा (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक आवासीय सोसाइटी में 28 वर्षीय एक युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम ‘एआईजी रॉयल सोसाइटी’ की है जहां मूलरूप से आजमगढ़ के निवासी शिवम ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी । वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।
बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार, शिवम अपने जीजा के साथ यहां रहता था और वह चार-पांच माह से परेशान था।
उन्होंने बताया कि हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं
मनीषा खारी
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोएडा: प्राधिकरण के अतिक्रमण रोधी दस्ते पर हमला
51 mins ago