Police arrested for interrogation, committed suicide by consuming poison

पुलिसकर्मियों द्वारा कथित पिटायी के बाद एक शख्स ने की आत्महत्या, एएसआई निलंबित

Police arrested for interrogation, committed suicide by consuming poison

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 5:41 pm IST

जोधपुरः Police arrested for interrogation राजस्थान के पाली जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से पिटायी किए जाने के बाद एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद प्राधिकारियों को एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करना पड़ा और पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को हटाना पड़ा।

Read more :  सस्पेंड किए गए इस जिले के कलेक्टर, कथित गड़बड़ी के बाद इस राज्य सरकार ने की कार्रवाई 

Police arrested for interrogation पुलिस ने बताया कि मुकुन सिंह को मोबाइल फोन चोरी के एक मामले में मंगलवार को केशव नगर में उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया था। उसके परिवार ने बताया कि घर लौटने के बाद उसने कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उसे बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया तथा उसके बाद एम्स, जोधपुर ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी।

Read more :  यहां है असली महंगाई.. 100 रुपए हुई एक कप चाय की कीमत, पेट्रोल 254 तो डीजल 175 रुपए के पार 

सिंह के परिवार के सदस्यों ने एएसआई ओम प्रकाश चौधरी और पुलिस चौकी के अन्य पुलिसर्मियों पर उससे मारपीट करने तथा उसे अपमानित करने तथा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। परिवार और समुदाय के सदस्य चौधरी को गिरफ्तार करने, चिकित्सा बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने और वित्तीय मुआवजे की मांग को लेकर जोधपुर और पाली में धरने पर बैठ गए।

Read more :  भारत का विदेशी कर्ज 614.9 अरब डॉलर पहुंचा, दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के आंकड़ें आए सामने 

पुलिस अधीक्षक (पाली) रंजन दुष्यंत ने कहा, ‘‘हमने एएसआई ओम प्रकाश चौधरी को निलंबित कर दिया है और पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को हटा दिया है।’’ महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) पी रामजी ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को सजा दी जाएगी।