दोहा से आ रही उड़ान में हंगामा करने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज |

दोहा से आ रही उड़ान में हंगामा करने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

दोहा से आ रही उड़ान में हंगामा करने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 11:48 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 11:48 am IST

कोच्चि (केरल), छह जनवरी (भाषा) दोहा से आ रही उड़ान में रविवार को शराब के नशे में व्यवधान पैदा करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने त्रिशूर निवासी सूरज (24) के खिलाफ केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, सुबह-सुबह एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से दोहा से पहुंचे सूरज ने कथित तौर पर नशे की हालत में हंगामा किया।

मामला विमान परिचारिकाओं की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, जिन्होंने कहा था कि सूरज के व्यवहार के कारण साथी यात्रियों को असुविधा हुई।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers