दिल्ली के प्रीत विहार में व्यक्ति पर डंबल से हमला, मौत |

दिल्ली के प्रीत विहार में व्यक्ति पर डंबल से हमला, मौत

दिल्ली के प्रीत विहार में व्यक्ति पर डंबल से हमला, मौत

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 07:22 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित एक रेस्तरां में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बृहस्पतिवार सुबह एक सहकर्मी के साथ झगड़ा होने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तृप्ता रस्तोगी नाम की एक महिला के रेस्तरां में हुई।

एक अधिकारी के अनुसार, रस्तोगी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके रेस्तरां में काम करने वाले दो कर्मचारी सूरज और प्रकाश के बीच देर रात करीब दो बजे हाथापाई हुई थी और इस दौरान सूरज ने प्रकाश के सिर पर डंबल से कथित तौर पर वार किया और भाग गया।

पुलिस के मुताबिक, रस्तोगी तुरंत रेस्तरां पहुंची और देखा कि प्रकाश का खून बह रहा है, जिसके बाद वह पहले उसे पास के एक क्लीनिक ले गई और फिर हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हमले में कथित तौर पर इस्तेमाल डंबल को बरामद किया।”

पुलिस ने बताया कि कुछ कर्मचारी रात में रेस्तरां में रुके थे और इस दौरान एक ‘मामूली बात’ को लेकर उनमें झगड़ा शुरू हो गया था।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)