युवक की पीट-पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

युवक की पीट-पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नोएडा (उप्र),20 जून (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 में रहने वाले एक युवक की दो लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का राजकुमार शाह (24) नोएडा सेक्टर 11 में रहता था और बीती रात अनिल रजत तथा सुनील शाह ने रोटी बनाने वाले बेलन से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अवैध संबंधों के चलते दोनों ने शाह की हत्या की है। तीनों ही बिहार के रहने वाले हैं।

भाषा सं

शोभना

शोभना