अमृतसर, 26 जनवरी (भाषा) अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अमृतसर पुलिस आयुक्तालय ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आगे की जांच जारी है।
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें व्यक्ति को एक लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग करके हथौड़ा लेकर प्रतिमा पर चढ़ते देखा जा सकता है।
पंजाब के पूर्व मंत्री राज कुमार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए, खासकर इसलिए क्योंकि यह गणतंत्र दिवस पर हुआ।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)