सूरत, 26 जनवरी (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में एक जांच चौकी पर वाहन रोकने का निर्देश दिये जाने के बाद पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि अठवा लाइंस इलाके में सुबह के समय हुई घटना में पुलिस हेड कांस्टेबल को चोट लगी हैं।
उन्होंने कहा कि वाहनों की नियमित जांच कर रहे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के पुलिसकर्मियों ने एक कार को रुकने का इशारा किया।
पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने कहा, “पुलिसकर्मियों ने हाथ दिखाकर कार चालक को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह बच निकलने की कोशिश करने लगा।”
उन्होंने कहा कि चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश की, जिसे हल्की चोटें लगी हैं।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पीछा कर आरोपी चुंटू रंदेरी को पकड़ लिया जो पुराना अपराधी है।
अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि रंदेरी के खिलाफ गुजरात असामाजिक गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)