Man arrested for tearing pages of passport to hide foreign travel from wife

पत्नी से छिपकर मालदीव में गर्लफ्रेंड के साथ गुजारी रातें, एयरपोर्ट पर आते ही खुल गया राज, फिर…

पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने पर व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date:  July 10, 2022 11:03 am IST

मुंबई: tearing pages of passport विदेश यात्रा की बात पत्नी के छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट से कुछ पन्ने फाड़ने के आरोप में 32 वर्षीय व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी अपने विवाहेतर संबंधों को छुपाकर रखना चाहता था, लेकिन वह इस बात से स्पष्ट रूप से अनजान था कि पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करना अपराध है।

Read More: ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, जानिए कौन हैं ये शख्स

tearing pages of passport अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था, लेकिन जब वह बृहस्पतिवार रात भारत वापस आया, तो मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने पाया कि उसके पासपोर्ट के वे कुछ पृष्ठ गायब थे, जिन पर उसकी नवीनतम यात्रा संबंधी वीजा टिकट होना चाहिए था।

Read More: इस बार कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका! एक दो नहीं पूरे 6 सांसद हो सकते हैं TMC में शामिल 

पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह पत्नी को यह बताकर अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था कि वह किसी काम के लिए देश में ही यात्रा पर जा रहा है। जब उसकी पत्नी को शक हुआ और उसने उसे फोन किया, तो व्यक्ति ने उसका फोन नहीं उठाया और अपनी पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए उसने पासपोर्ट से पन्ने हटा दिए।

Read More: दो साल के भीतर बनेंगी RSS की 40000 से अधिक नई शाखाएं, बनाया 1 लाख शाखाओं का लक्ष्य

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को धोखाधड़ी और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Read More: Flying Beast : यूट्यूबर गौरव तनेजा गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…