गिरवी रखी संपत्ति को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गिरवी रखी संपत्ति को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 04:23 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक निजी बैंक में गिरवी रखी गई संपत्ति को धोखाधड़ी से बेचकर घर खरीदारों के साथ ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोशिन मोहम्मद (36) के रूप में हुई है और वह दरियागंज में एक संपत्ति की बिक्री से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में शामिल था। यह संपत्ति पहले से ही एक निजी बैंक के पास गिरवी थी।

अक्टूबर 2021 में निजी बैंक की शिकायत पर ईओडब्ल्यू पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 409 (लोक सेवक या बैंकर द्वारा आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि मांस निर्यात कंपनी एम.के. ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड ने 2016 में बैंक से 95 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा प्राप्त की थी और इसके लिए उसने 19सी, अंसारी रोड, दरियागंज स्थित अपनी संपत्ति को गिरवी रखा था।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद ने कथित तौर पर मार्च 2018 से मई 2019 के बीच जमीन पर कई फ्लैटों के निर्माण की सुविधा प्रदान की और उसने संपत्ति के गिरवी होने के बारे में बताए बिना ही उन्हें खरीदारों को बेच दिया। इस धोखाधड़ी से उसने 13 करोड़ रुपये कमाए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने निजी इस्तेमाल के लिए एक सहकारी बैंक में खोले गए खाते से 3.33 करोड़ रुपये भी कथित तौर पर निकाल लिए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से बचने के लिए वह बार-बार मोबाइल नंबर बदलता रहा था और अलग-अलग नामों से सिम कार्ड खरीदे थे।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर मोहम्मद को निजामुद्दीन (पश्चिम) के एक होटल में ढूंढ निकाला गया और 26 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले की जांच की जा रही है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश