प्रयागराज (उप्र), 18 मार्च (भाषा) प्रयागराज के गंगा नगर में हंडिया थाना क्षेत्र के ढोकरी कछार गांव में किराए पर जमीन लेकर अफीम की अवैध खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा अफीम पोस्ता के अनुमानत: 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के पौधे और फल को बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ढोकरी कछार गांव में हौसला प्रसाद पटेल अपने 19 वर्षीय बेटा नीरज पटेल संग कृषि भूमि पर अन्य फसलों के साथ अफीम पोस्ता की खेती कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक (हंडिया), सहायक पुलिस आयुक्त, तहसीलदार और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची तथा अफीम के पौधों की सिंचाई कर रहे अभियुक्त नीरज पटेल को खड़ी फसल के 1736 पौधे और 2193 फल (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़) के साथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/18 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)