नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 23 वर्षीय युवक को महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी माधव सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक महिला से पांच लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर वह भुगतान नहीं करती है तो वह उसकी संपादित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके फोन से संपादित तस्वीरें बरामद की। पूछताछ के दौरान माधव ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि वह अपने मनोरंजन के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।
उत्तर-पश्चिमी जिले के उपायुक्त (डीसीपी) भीषम सिंह ने बताया कि एक महिला ने साइबर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया, भरोसा जीतकर उसकी तस्वीरें हासिल कीं और फिर उन्हें एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा।
पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त किया है।
डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों या इस अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
भाषा राखी रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)