सीआईएसएफ की कांस्टेबल परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार |

सीआईएसएफ की कांस्टेबल परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सीआईएसएफ की कांस्टेबल परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 02:54 PM IST, Published Date : September 25, 2024/2:54 pm IST

नोएडा, 25 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान शिवाजी राणा के तौर पर हुई है। उनके मुताबिक, राणा ने केंद्रीय बल की यहां 24 सितंबर को आयोजित परीक्षा असली उम्मीदवार के स्थान पर दी थी।

पांडे के अनुसार, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कोकाटे किरन सुनील ने मंगलवार रात इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि राणा किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया और जांच में उसके बायोमेट्रिक मानक और फोटो वास्तविक अभ्यर्थी की जानकारी से अलग पाए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी राणा को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं मनीषा नोमान

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)