tumhari biwi se behtar hun

‘तुम्हारी बीवी से बेहतर हूं…’ जब कुत्ते को लेकर महिला-पुरुष में हो गई बहस, देखें वीडियो

'तुम्हारी बीवी से बेहतर हूं...' कुत्ते को लेकर लिफ्ट में महिला-पुरुष की हो गई बहस, देखें वीडियो! tumhari biwi se behtar hun

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 01:50 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 1:48 pm IST

नई दिल्ली। tumhari biwi se behtar hun नोएडा की सोसायटी से इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला डॉग लवर को एक कपल के साथ बहस करते देखा जा रहा है। दरअसल, यहां एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लिफ्ट से ले जा रही थी। इसी दौरान लिफ्ट में मौजूद एक कपल ने महिला से सिर्फ इतना ही कहता है कि कुत्ते के मुंह पर जाली लगा दी। कपल की इस बात से महिला बहस करने लगी। महिला ने कह दिया क्या घंटों भी खड़े रहे तो मैं चेहरे पर कुत्ते के मजल मास्क नहीं लगाऊंगी।

Read More: Bilaspur Building Collapse: बड़ा हादसा.. शहर के इस इलाके में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, ननि पर लगा आरोप

tumhari biwi se behtar hun जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित लॉजिक्स सोसायटी का है। सोसायटी की रहने वाली प्रेग्नेंट महिला अपने पति के साथ जा लिफ्ट के पास गई तो देखा कि एक महिला अपने डॉग के साथ लिफ्ट में थी। डॉग के गले में मजल मास्क था, लेकिन डॉग ऑनर ने उसे डॉग के मुंह पर नहीं लगाया था।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद्द, वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे सभी कार्यक्रम में 

वायरल हो रहे ये वीडियो 39 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि एक महिला लिफ्ट में अपने डॉग के साथ है। जबकि अन्य लोग लिफ्ट का दरवाजा रोके खड़े हैं और महिला से कुत्ते को मास्क पहनाने को कह रहे हैं। एक शख्स बोल रहा है कि प्रेग्नेंट महिला है… मान लिया काट लिया इसने तो कितनी सुइयां लगेंगी…।

Read More: जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों में हुआ विवाद, महिला के साथ भी कर दी ऐसी हरकत, वीडियो आया सामने 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मास्क कुत्ते के गले में ही लटका है। पर बहस के बाद भी महिला कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए नहीं तैयार होती। इससे खीझकर शख्स कहता है कि किस तरह की लेडी है ये… तो महिला जवाब देती है- तुम्हारी बीवी से तो बेहतर हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें