Body of accused of rape and murder of 6-year-old innocent found on railway track

6 साल की मासूम से रेप और हत्या के आरोपी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली

Body of accused of rape and murder of 6-year-old innocent found on railway track छह वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या का आरोपी तेलंगाना में रेल पटरी पर मृत पाया गया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: September 16, 2021 12:48 pm IST

हैदराबाद, 16 सितंबर (भाषा) तेलंगाना में छह वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति जनगांव जिले में एक रेल पटरी पर बृहस्पतिवार को मृत पाया गया।

पढ़ें- पोर्नोग्राफी मामले में कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर, करोड़ों कमाने की जानकारी के साथ लिखी गई ये बात

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव पर पहचान चिह्नों के सत्यापन के बाद आरोपी की पहचान की गई।

पढ़ें- 1 साल तक महिला ने किसी से नहीं बनाए यौन संबंध, टेस्ट कराई तो निकली प्रेग्नेंट.. अब समझ नहीं आ रहा क्या करे 

रेड्डी ने कहा, ‘‘सिंगारेनी कॉलोनी में बाल यौन उत्पीड़न एवं हत्या का आरोपी घनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर मृत पाया गया। मृतक के शरीर पर पहचान चिह्नों के सत्यापन के बाद यह घोषित किया गया।’’

पढ़ें- चयन में नाइंसाफी नहीं हो सका सहन, स्टार क्रिकेटर ने अचानक सभी फॉर्मेट से ले लिया संन्यास

जनगांव के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घनपुर थाने में पटरी पर एक शव पाया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब पौने नौ बजे पटरी पर यह शव देखा, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची।

पढ़ें- हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करनी होगी नौकरी, 3 दिन मिलेगी छुट्टी.. 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं बड़े बदलाव.. जानिए

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी 30 वर्षीय पी राजू ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। राजू ने नौ सितंबर की शाम यहां सैदाबाद में बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस

 
Flowers