CM Mamata Banerjee will resign?

Kolkata Doctor Case: ‘मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं’, डॉक्टरों के लिए 2 घंटे इंतजार करने के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान

CM Mamata Banerjee will resign?: 'मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं', डॉक्टरों के लिए 2 घंटे इंतजार करने के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 08:22 AM IST
,
Published Date: September 13, 2024 8:05 am IST

कोलकाता: CM Mamata Banerjee will resign? कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अभी तक थम नहीं है। आए दिन डॉक्टरों का विरोध जारी है। न्याय की मांग पर जूनियर डॉक्टर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल समाप्त करने का आह्वान किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी डॉक्टरों का विरोध जारी रहने पर ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं लोगों के हित में यह कदम उठाने को तैयार हूं।

Read More: आज चमक उठेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, लक्ष्मी जी की कृपा से होगी फन की बारिश 

CM Mamata Banerjee will resign? आपको बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव मनोज मंत ने गुरुवार को आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों को नबान्न बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। ममता बनर्जी ने सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकर जूनियर डॉक्टरों का इंतजार किया। ममता बनर्जी ने डॉक्टरों के नहीं आने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम लोगों से माफी मांगीं और डॉक्टरों से अपील की कि डॉक्टर्स काम पर लौट आएं।

Read More: Pitru Paksha Rashifal : पितृपक्ष में कन्या राशि पर बरसेगी पितरों की कृपा..आर्थिक लाभ का बनेगा योग, अचानक होगी धन की प्राप्ति 

सीएम ममता सरकार ने कहा कि न्याय लेने नहीं आए, उन्हें कुर्सी चाहिए। मैं लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हूं। मुझे मुख्यमंत्री का पद नहीं चाहिए। मैं चाहती हूं कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए। आम लोगों का न्याय किया जाना चाहिए।

Read More: Kolkata Doctor Rape-Murder Case Update : खाली कुर्सियों को निहारती रहीं ममता बनर्जी..मिलने नहीं आया एक भी डॉक्टर, बंगाल के लोगों से मांगी माफी

किस बात के लिए मांगी माफी

ममता बनर्जी ने कहा कि वह मैं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगी…वे युवा हैं और हम उन्हें माफ कर देंगे। मैं खुले दिमाग से मुलाकात करना चाहती थी। बाद में ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों के साथ चल रहे गतिरोध के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों से माफ़ी मांगी और कहा कि उनकी हड़ताल के कारण 27 लोगों की जान चली गई और सात लाख मरीज़ पीड़ित हैं। बनर्जी ने बातचीत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह न्याय चाहती हैं।

Read More: Lalbaugcha Raja Video : लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इससे पहले, जूनियर डॉक्टरों के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने बैठक का सीधा प्रसारण करने के उनके अनुरोध को ठुकरा दिया था। कोलकाता में विरोध प्रदर्शन गुरुवार को 34वें दिन भी जारी रहा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers