मोदी-शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकता है, ममता बनर्जी ने दे दिया संदेश: संजय राउत | Mamata Banerjee has sent out a clear message -- that Modi Ji and Amit Shah Ji are not invincible. They can also be defeated: Shiv Sena MP Sanjay Raut

मोदी-शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकता है, ममता बनर्जी ने दे दिया संदेश: संजय राउत

मोदी-शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकता है, ममता बनर्जी ने दे दिया संदेश: संजय राउत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: May 2, 2021 11:12 am IST

मुंबई: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती लगातार जारी है। मतगणना के बाद सामने आ रहे रूझान के अनुसार बंगाल, केरल और तमिलनाडु की सत्ता भाजपा के हाथों से निकलते नजर आ रही है। वहीं, पुडुचेरी और असम में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने के आसार नजर आ रहे हैं। शुरूआती रूझान के आधार पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बधाई संदेश मिलने लगे हैं। शरद पवार, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने ममता बनर्जी को बधाई दी है।

Read More: IBC24 की खबर का असर, सेनेटाइजर फैक्ट्री पर ड्रग डिपार्टमेंट का छापा, घर में अवैध रूप से हो रहा था संचालन

इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा है कि ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि मोदी जी और अमित शाह अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है।

Read More: Election Live : इस सीट पर 4728 वोट से पीछे चल रहे राहुल, ऐतिहासिक जीत की ओर कांग्रेस

बता दें कि पश्चिम बंगान की 292 सीटों में से 210 सीटों पर टीएमसी, 80 पर भाजपा, 1 सीट पर लेफ्ट और अन्य एक सीट पर आगे है। केरल की 140 सीटों में से एनडीएफ 100 सीटों पर, यूडीएफ 40 सीटों पर आगे हैं। जबकि अन्य के खाते में कोई सीट नहीं आई है। असम की 126 सीटों में से बीजेपी 77, कांग्रेस 48 और अन्य 1 सीट पर आगे हैं। तमिलनाडु की 234 सीटों में से डीएमके 136 और एआईडीएमके 93 सीट पर आगे है। जबकि अन्य और एमएनएम को 5 सीट पर जीत मिल सकती है। पुडुचेरी की बात करें तो यहां की 30 सीटों में से कांग्रेस 4, बीजेपी 9 और अन्य 2 सीटों पर आगे है। फिलहाल यहां 15 सीटों का ही रूझान सामने आया है।

Read More: किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी की अनुमति, इन ​संपर्क नंबर पर फोन कर सामाग्री मंगा सकते हैं नागरिक..देखिए सूची

 
Flowers