Mamata Banerjee on Ram Navami : 'रामनवमी दंगा करने का दिन है...पुलिस और सेना को रंग दिया भगवा रंग में' जानिए ऐसा क्यों कह रहीं सीएम ममता बनर्जी | Mamata Banerjee Controversial Statement on Ram Navami

Mamata Banerjee on Ram Navami : ‘रामनवमी दंगा करने का दिन है…पुलिस और सेना को रंग दिया भगवा रंग में’ जानिए ऐसा क्यों कह रहीं सीएम ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Statement on Ram Navami : 'रामनवमी दंगा करने का दिन है...पुलिस और सेना को रंग दिया भगवा रंग में'

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2024 / 01:17 PM IST
,
Published Date: April 16, 2024 1:17 pm IST

कोलकाता: Mamata Banerjee on Ram Navami लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। सियासी पारा हाई होने के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है, जो अब सीमाएं लांघने लगी है। सियासी ब​यानबाजी के इस दौर में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया जिसे लेकर बवाल मच सकता है। ममता बनर्ती ने ये बात कूचबिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 16 April 2024 : कंपटीशन एग्जाम में काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

Mamata Banerjee on Ram Navami ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”वे (बीजेपी) लोग तय करेंगे कि आप क्या खाएंगे। बीजेपी सुबह की चाय के साथ गौमूत्र पीने और दोपहर के भोजन के साथ गोबर खाने के लिए कहेगी। भाजपा का मकसद लोगों के जीवन में हर पहलू को कंट्रोल करना है। आप क्या खाते हैं, कहां जाते हैं, कितना सोते हैं और किससे मिलते हैं, इसपर भी उनकी नजर रहेगी।” ममता बनर्जी ने दावा किया कि अगर देश के लोकतंत्र और आजादी को बचाना चाहते हैं तो बीजेपी के शासन को हटा दें तभी देश को बचाया जा सकता है। अगर ये पार्टी चुनाव में जीतकर सत्ता में आती है तो फिर देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। वे देश में वन लीडर, वन नेशन, वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं।

Read More: Atiq Ahmed Web Story: गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या को एक साल पूरे.. पुलिस की पकड़ से अब भी दूर गुड्डू और बीवी शाइस्ता..

ममता ने एक बार फिर बीजेपी पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि 17 तारीख (रामनवमी) उनके लिए दंगा करने का दिन है। सीएम ने एक रैली में कहा, “उन्होंने कुछ स्थानों पर पुलिस और सेना को भगवा रंग में रंग दिया है। वह फिर से युद्ध करेंगे और एक और बात वे दंगा भी कर सकते हैं।” ममता ने लोगों से अपील की कि वे दंगे में शामिल ना हों और साथ ही उत्तरी बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार को “गुंडों का सरदार” बताया।

Read More: Patanjali Misleading Ads Case: ‘आपको हमारी सलाह की ज़रूरत नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को फिर लगाई फटकार

ममता बनर्जी ने कहा, “सीतलकूची में वह पिछली बार की तरह इस बार भी गोलियां चलाएंगे। मैं अल्पसंख्यक मित्रों को भी बताऊंगी कि क्या वे 17 तारीख को नारा दे रहे हैं। वह उनका दंगा करने का दिन है। मैं चाहती हूं कि उस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाए। अगर वे तुम्हें भी गाली देते हैं तो शांत रहो लेकिन उत्तेजित मत होइए। वो दंगा के बहाने एनआईए को मजबूर करना चाहते हैं।”

Read More: Patna Accident News: यहाँ भीषण सड़क हादसा.. 7 की दर्दनाक मौत, मेट्रो के क्रेन से टकराई ऑटोरिक्शा..

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers