ममता ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी |

ममता ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

ममता ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

:   Modified Date:  October 16, 2024 / 04:16 PM IST, Published Date : October 16, 2024/4:16 pm IST

कोलकाता, 16 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दूसरी बार उनकी इस पद पर वापसी को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं उमर अब्दुल्ला को आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देती हूं। राज्य में इस सर्वोच्च पद पर यह उनका (उमर अब्दुल्ला का) दूसरा कार्यकाल है, लेकिन आज उनका शपथ लेना अधिक ऐतिहासिक क्षण है।’’

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी इस मौके पर बधाई दी।

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं चुनाव में हुई उनकी जीत का स्वागत करती हूं, जो वास्तव में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। मैं इस उत्सव के वास्तविक निर्माताओं, यानी जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस अवसर पर बधाई देती हूं।’’

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और वह अपने दादा शेख अब्दुल्ला एवं पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद को संभालने वाले अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)