जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- खिसकने लगी जमीन, तब दीदी को आई ’पीएम किसान योजना’ की याद | Mamata Banerjee agrees to implement PM Kisan Yojana on realizing land collapse: Nadda

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- खिसकने लगी जमीन, तब दीदी को आई ’पीएम किसान योजना’ की याद

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- खिसकने लगी जमीन, तब दीदी को आई ’पीएम किसान योजना’ की याद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 9:45 am IST

कटवा: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री किसान योजना लागू करने के लिए सहमत होने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह राज्य के किसानों के बीच तेजी से अपनी जमीन खिसकने का एहसास होने के बाद यह कदम उठाने पर राजी हुई हैं। नड्डा ने चुनावी राज्य में किसानों के लिए ‘कृषक सुरक्षा अभियान’ की शुरुआत की।

Read More; CM भूपेश बघेल के केरलापाल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत, बस्तर सांसद समेत कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

उन्होंने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना को क्रियान्वित करने पर राज्य सरकार के सहमत होने पर कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योजना को लागू करने के लिए तब विवश हुई जब उसे किसानों के गुस्से और इस बात का एहसास हो गया कि केंद्रीय योजनाओं से कृषकों को वंचित रखे जाने पर राज्य से तृणमूल कांग्रेस का शासन उखड़ जाएगा।

Read More: भारत के ‘प्रख्यात संस्थान’ दूसरे देशों में भी अपने कैंपस की स्थापना कर सकेंगे, विदेशी विश्वविद्यालय भी भारत में अपने कैंपस स्थापित कर सकेंगे

नड्डा ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी इतने लंबे समय बाद पीएम किसान सम्मान निधि को क्रियान्वित करने पर यह एहसास होने के बाद सहमत हुईं कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जमीन तेजी से खिसक रही है।’’ उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए अब बहुत देर हो चुकी है।’’

Read More: CM शिवराज ने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना में आ रही समस्याओं का समाधान मिला, 2023 तक हर घर को मिलेगा स्वच्छ पेय जल

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने योजना का एक साल से अधिक समय तक विरोध करने के बाद इस महीने के शुरू में अपना रुख नरम कर लिया था। नड्डा ने कहा कि कटवा में किसानों की रैली से यह तय हो गया है कि ममता बनर्जी सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में अपनी सरकार बनने के बाद किसानों को न्याय उपलब्ध कराएगी।

Read More: घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए.. कांग्रेस ने रमन के ट्वीट पर किया पलटवार

 

 
Flowers