President Muizzu ultimatum to India

Maldives President Mohamed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने भारत को दी ये अंतिम चेतावनी, कहा इस्लाम के अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं…

President Muizzu ultimatum to India: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संसद में अपने पहले संबोधन में भारत पर निशाना साधा है।

Edited By :   Modified Date:  February 5, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : February 5, 2024/5:01 pm IST

President Muizzu ultimatum to India: माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संसद में अपने पहले संबोधन में भारत पर निशाना साधा है। मुइज्जू ने भारत देश का नाम लिए बिना कहा कि मालदीव के बहुसंख्यक लोग उनकी सरकार का समर्थन करते हैं। लोगों को उम्मीद है कि उनकी सरकार विदेशी सैनिकों की मौजूदगी को खत्म कर देगी। किसी भी देश को मालदीव की संप्रभुता में हस्तक्षेप करने या उसे कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Read more: UCC Bill: अवैध संबंध से पैदा बच्चों को भी मिलेगा संपत्ति में बराबरी का हक, जानिए क्या हैं UCC बिल के प्रावधान? 

वहीं भारत के साथ हाल ही में खत्म किए गए हाइड्रोग्राफिक समझौते की तरफ इशारा करते हुए मुइज्जू ने कहा कि मालदीव के लोगों की उनकी सरकार से ऐसी आशा भी है कि वो अपने खोए हुए समुद्री क्षेत्र को हासिल कर लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि किसी देश से कोई ऐसा समझौता न हो जो मालदीव की संप्रभुता का उल्लंघन करता हो। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि द्वीप राष्ट्र से भारतीय सैनिकों का पहला समूह 10 मार्च से पहले वापस भेजा जाएगा जबकि दो विमानन प्लेटफॉर्म में तैनात बाकी के भारतीय सैनिकों को 10 मई तक हटा दिया जाएगा।

चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने संसद में दिए पहले संबोधन में कहा कि उनका मानना है कि मालदीव के नागरिकों का एक बड़ा हिस्सा इस उम्मीद से उनके प्रशासन का समर्थन करता है कि वे देश से विदेशी सेना की मौजूदगी खत्म कर देंगे और समुद्री क्षेत्र को फिर से अपने कब्जे में लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता को किसी तरह का खतरा होता है तो वह दृढ़ रहेंगे और किसी भी परिस्थिति में किसी भी ‘बाहरी दबाव’ के आगे नहीं झुकेंगे।

Read more: UP Budget 2024: महिलाओं को योगी सरकार की बड़ी सौगात, हर महीने 1000 रुपए की पेंशन और 10 लाख रुपये तक की मदद, जानिए और क्या क्या मिलेंगे लाभ? 

President Muizzu ultimatum to India: इसके अलावा अपने संबोधन में मुइज्जू ने मालदीव के इस्लामिक देश होने पर गर्व करते हुए कहा कि दिसंबर 1932 में मालदीव में स्थापित पहली संसद में सुल्तान मोहम्मद शम्सुद्दीन के भाषण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का रवैया भी वही है जो सुल्तान शम्सुद्दीन का था कि इस्लाम राष्ट्र को दिया गया एक आशीर्वाद है। क्या यह हमारे लिए वरदान नहीं है कि हम इस्लामिक देश बने रहें? यह बात निश्चित है कि इस्लाम के अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं है जो समानता और न्याय की गारंटी देता है। हमें इसके लिए कोई सबूत दिखाने की जरूरत नहीं है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे