Malayalam filmmaker Venu passes away: तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी । लोकप्रिय मलयालम फिल्मकार वीनू का बुधवार को कोयंबटूर के एक अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक वीनू पिछले कुछ समय से पेट की बीमारियों से ग्रसित थे। उन्होंने कोयंबटूर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
सूत्रों ने बताया कि वीनू (73) को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वीनू ने निर्देशक सुरेश के साथ मिलकर कई हिट फिल्मों का निर्माण किया।
सुरेश-वीनू की जोड़ी ने ‘मंगलम वेट्टिल मनेश्वरी गुप्ता’, ‘कुश्रुति कट्टू’ और ‘आयुष्मान भव’ सहित कई सफल मलयालम फिल्में बनाईं। दोनों ने अंतिम बार 2008 में फिल्म ‘कनिचुकुलंगारायिल सीबीआई’ में साथ काम किया था। मलयालम फिल्म निर्माताओं के संगठन एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
फिल्म संगठन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वीनू एक नयी मनोवैज्ञानिक ‘थ्रिलर’ फिल्म पर काम कर रहे थे। वीनू का बृहस्पतिवार को कोयंबटूर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
read more: भारत 2027-28 तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाः सीतारमण
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
3 hours ago